स्लीपर क्लास को समाप्त करने की कोई येाजना नहीं : रेलवे बोर्ड प्रमुख

No plans to abolish sleeper class: railway board chief
स्लीपर क्लास को समाप्त करने की कोई येाजना नहीं : रेलवे बोर्ड प्रमुख
स्लीपर क्लास को समाप्त करने की कोई येाजना नहीं : रेलवे बोर्ड प्रमुख
हाईलाइट
  • स्लीपर क्लास को समाप्त करने की कोई येाजना नहीं : रेलवे बोर्ड प्रमुख

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय रेल ने गुरुवार को उन रिपोर्ट्स का खंडन कर दिया, जिसमें कहा गया था कि रेलवे अब मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों से स्लीपर क्लास बोगी हटाने वाली है। रेलवे ने कहा कि थ्री-टीयर कोच को लाने का मकसद यात्रियों की यात्रा को ज्यादा सस्ता और आरामदायक बनाना है।

एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ वी.के.यादव ने कहा, हम निश्चित ही स्लीपर क्लास कोचों को रखेंगे। इसमें कोई भी अस्पष्टता नहीं है।

उन्होंने कहा कि रेलवे की योजना अपने नेटवर्क के ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाना है। नई दिल्ली-मुंबई और नई दिल्ली-कोलकाता रूट पर ट्रेन की गति 130 किमी की जाएगी, जबकि 160 किमी की गति हासिल करने के लिए ट्रैक को अपग्रेड करने का काम शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस बढ़ी हुई गति की वजह से स्लीपर क्लास के कोचों में यात्रियों को समस्या और परेशानी होगी।

यादव ने कहा, इसलिए हमने नए एसी-3 टीयर कोच बनाने का निर्णय लिया है, जो कि अगले वर्ष तक सामने आ जाएगा। हमारा उद्देश्य एसी ट्रेवल को ज्यादा सस्ता बनाने का है और इसका फेयर एस-3 और स्लीपर क्लास के बीच होगा।

आरएचए/एएनएम

Created On :   15 Oct 2020 3:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story