उत्तर रेलवे ने किया वाराणसी-जंघई-फाफामऊ रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण
- वाराणसी - जंघई - फाफामऊ रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग का निरीक्षण महाप्रबंधक ने सोमवार को किया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर रेलवे द्वारा वर्तमान समय में चल रहे वाराणसी - जंघई - फाफामऊ रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग का निरीक्षण महाप्रबंधक ने सोमवार को किया। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने सोमवार को वाराणसी पहुंचकर निर्माण कार्यों एवं परियोजनाओं के उचित क्रियान्वयन एवं कार्यकलापों तथा संरक्षित, सुरक्षित एवं समयबद्ध रेल परिचालन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
अपने निरीक्षण कार्यक्रम में महाप्रबंधक ने मण्डल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा एवं मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ वाराणसी स्टेशन पर द्वित्तीय प्रवेश द्वार पर स्थित आरक्षण कार्यालय, प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 पर चल रहे निर्माण कार्य, पार्सल पाथ-वे, सैलून साइडिंग, स्टेशन बिल्डिंग का नया ब्लाक, यात्री आश्रय, सकुर्लेटिंग एरिया, पार्सल ऑफिस सहित समस्त स्टेशन की आधारभूत संरचना को संज्ञान में लेते हुए स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य का विधिवत अवलोकन किया।
इसके साथ ही उन्होंने एक स्टेशन एक उत्पाद के स्टाल पर पहुंच कर उत्पादों के बारे में जानकारी भी ली। समस्त कार्यों की समीक्षा करते हुए अपने सुझाव देते हुए उन्होंने उच्च गुणवत्ता के साथ सम्पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने रेल कार्यपद्धति को पूर्ण नियम पालन एवं संरक्षा के मानको को ध्यान में रखते हुए संपन्न करने की अनिवार्यता पर विशेष बल दिया।
इस अवसर पर गंगल ने संरक्षित, सुरक्षित एवं समयबद्ध रेल परिचालन को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए कार्य करने पर विशेष बल दिया तथा रेल पथों के आसपास साफ-सफाई, रेलवे ट्रैकों की सुरक्षा तथा नियमित रखरखाव तथा जांच कार्य एवं सुगम रेल संचालन के अनुकूल वातावरण निर्मित करने की बात कही।
महाप्रबंधक ने वाराणसी से फाफामऊ सेक्शन का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण कर सम्पूर्ण रेल खंड का संरक्षा से सम्बंधित एवं जंघई से फाफामऊ रेलखंड पर चल रहे दोहरीकरण के कार्य का भी गहन अध्यन किया। साथ ही भदोही, जंघई एवं फाफामऊ स्टेशन पर संरक्षा एवं सुरक्षा सम्बन्धी कार्यों तथा यात्री सुविधाओं का भी जायजा लिया।
आईएएनएस
Created On :   25 April 2022 9:00 PM IST