NPCI ने रेकरिंग पेमेंट के लिए पेश की यूपीआई ऑटोपे सुविधा

npci upi autopay facility introduced for recurring payment
NPCI ने रेकरिंग पेमेंट के लिए पेश की यूपीआई ऑटोपे सुविधा
NPCI ने रेकरिंग पेमेंट के लिए पेश की यूपीआई ऑटोपे सुविधा
हाईलाइट
  • इससे ऊपर की राशि के भुगतान के लिये हर बार पिन की आवश्यकता होगी
  • एनपीसीआई ने एक बयान में कहा कि यूपीआई 2.0 के तहत इस नयी सुविधा की शुरुआत की गयी है
  • एनपीसीआई ने कहा कि इस नयी सुविधा के तहत दो हजार रुपये तक के भुगतान के लिये पिन की जरूरत नहीं होगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने आवर्ती भुगतानों के लिए बुधवार को यूपीआई ऑटो भुगतान सुविधा की शुरुआत की। एनपीसीआई ने एक बयान में कहा कि यूपीआई 2.0 के तहत इस नयी सुविधा की शुरुआत की गयी है। इसके तहत उपभोक्ता मोबाइल बिल, बिजली बिल, ईएमआई भुगतान, एंटरटेनमेंट / ओटीटी सब्सक्रिप्शन, बीमा, म्यूचुअल फंड, कर्ज भुगतान, आवागमन अथवा मेट्रो का भुगतान जैसे आवर्ती भुगतान किसी भी यूपीआई ऐप के जरिये कर सकेंगे। 

एनपीसीआई ने कहा कि इस नयी सुविधा के तहत दो हजार रुपये तक के भुगतान के लिये पिन की जरूरत नहीं होगी, लेकिन इससे ऊपर की राशि के भुगतान के लिये हर बार पिन की आवश्यकता होगी। एनपीसीआई ने कहा कि हरेक यूपीआई ऐप में अब एक मैंडेट खंड होगा, जहां जाकर उपभोक्ता किसी आवर्ती भुगतान की मंजूरी दे सकेंगे या उसे रोकने समेत अन्य बदलाव कर सकेंगे। 

आवर्ती भुगतान एकल, दैनिक, साप्ताहिक, अर्द्धमासिक, मासिक, द्वैमासिक, तिमाही, अर्द्धवार्षिक, वार्षिक आदि जैसे अंतराल के आधार पर करने की सुविधा दी जायेगी। निगम ने कहा कि इससे उपभोक्ता और व्यवसायी दोनों को फायदा होगा।

Created On :   22 July 2020 2:56 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story