11 दिनों में 1.42 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल में 1.06 रुपए की कमी

oil price cut down in 11 days by Rs 1.42 fall in petrol, diesel by Rs 1.06
11 दिनों में 1.42 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल में 1.06 रुपए की कमी
11 दिनों में 1.42 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल में 1.06 रुपए की कमी
हाईलाइट
  • फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल और डीजल सबसे सस्ता है।
  • यहां पेट्रोल 77.02 रुपए और डीजल 68.28 रुपए प्रति लीटर है।
  • अब तक पेट्रोल पर 1 रुपए 42 पैसे और डीजल पर 1 रुपए 6 पैसे की गिरवाट आई है।
  • मुंबई में कटौती के बाद पेट्रोल 84.84 रुपए और डीजल 72.70 रुपए प्रति लीटर है।
  • शनिवार को पेट्रोल में 40 पैसे तक और डीजल में 32 पैसे तक कटौती की गई।


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  तेल की कीमतों में जबरदस्त तेजी आने के बाद पिछले 11 दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट जारी है। शनिवार को पेट्रोल में 40 पैसे तक और डीजल में 32 पैसे तक कटौती की गई। अब तक पेट्रोल पर 1 रुपए 42 पैसे और डीजल पर 1 रुपए 6 पैसे की गिरावट आई है। फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल और डीजल सबसे सस्ता है। यहां पेट्रोल 77.02 रुपए और डीजल 68.28 रुपए प्रति लीटर है। वहीं, गिरावट के बाद भी मुंबई में तेल के रेट सबसे ज्यादा हैं। मुंबई में कटौती के बाद पेट्रोल 84.84 रुपए और डीजल 72.70 रुपए प्रति लीटर है।

गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद 15 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में तीन रुपये 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। 31 मई को पेट्रोल की कीमत में मात्र एक पैसे की कटौती की गई थी। जिस पर सरकार की काफी आलोचना हुई थी। ससे पहले पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि तेल की कीमतों का निर्धारण तेल कंपनियां करती हैं और उसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं होती है। पेट्रोलियम मंत्री ने पेट्रोल और डीजल के दाम में एक पैसे की कमी को लेकर विपक्ष के ताने पर सफाई देते हुए ये स्पष्टीकरण दिया था कि , पिछले कुछ साल से पेट्रोल की कीमत बाजार के जरिए तय होती है और दैनिक कीमतों का निर्धारण पिछले साल से हो रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के गिरे दाम

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की बड़ी वजह अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के दामों आई गिरावट है। देश में अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के गिरते दामों का असर भारतीय बाजार पर जारी है। आज लगातार 11वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम तेल कंपनियों ने कम किए गए हैं। 

Created On :   9 Jun 2018 6:46 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story