एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड योजना, पूरे भारत में मार्च तक शुरु करने के प्रयास जारी: खाद्य मंत्रालय

One Nation One Ration Card pan India by March 
एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड योजना, पूरे भारत में मार्च तक शुरु करने के प्रयास जारी: खाद्य मंत्रालय
एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड योजना, पूरे भारत में मार्च तक शुरु करने के प्रयास जारी: खाद्य मंत्रालय

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र ने बुधवार को कहा कि ‘एक देश-एक राशनकार्ड’ योजना का कार्यान्वयन इसकी शीर्ष प्राथमिकताओं में है और अगले साल मार्च तक इस सुविधा को पूरे देश में लागू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। 

खाद्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘एक देश-एक राशनकार्ड’ (वन नेशन वन राशन कार्ड) योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत आने वाले सभी पात्र राशनकार्ड धारकों या लाभार्थियों को देश के किसी भी हिस्से में अपना राशन प्राप्त कर सकने का एक विकल्प प्रदान करेगा। एनएफएसए के तहत, केंद्र प्रत्येक व्यक्ति को प्रति माह 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रदान करता है, जो लगभग 80 करोड़ लाभार्थियों को 2-3 रुपये प्रति किलो के अत्यधिक रियायती मूल्य पर मिलता है। 

सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों ने एक राष्ट्र- एक राशनकार्ड योजना के तहत राष्ट्रीय पोर्टेबिलिटी को लागू करने की इच्छा दिखाई है और लगभग सभी ने खाद्य विभाग के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। अभी 24 राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में इस योजना को एक अगस्त 2020 से लागू किया गया है जिसमें लगभग 65 करोड़ लाभार्थी शामिल हैं जो एनएफएसए आबादी का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा है। 

Created On :   20 Aug 2020 3:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story