- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- ONGC in search of opportunity to maximize capital, operating expenses
दैनिक भास्कर हिंदी: पूंजीगत, परिचालन खर्च अधिकतम करने के अवसर की तलाश में ओएनजीसी

हाईलाइट
- पूंजीगत, परिचालन खर्च अधिकतम करने के अवसर की तलाश में ओएनजीसी
नई दिल्ली, 22 जून (आईएएनएस)। सार्वजनिक क्षेत्र के तहत संचालित ऑयल एंड नैचुलरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) कोरोना महामारी से प्रभावित अपनी परियोजनाओं को पटरी पर लाने के लिए पूंजीगत व संचालन खर्च को अधिकतम करने की अवसरों की तलाश में है।
ओएनजीसी ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने अल्पावधिक उधारी लेकर अल्पावधि की नकदी का प्रबंध कर लिया, लेकिन कोरोना महामारी से कुछ हद तक परियोजना की प्रगति पर असर होगा, इसलिए कंपनी पूंजीगत व संचालन खर्च को अधिकतम करने के अवसरों की तलाश कर रही है।
ओएनजीसी ने कहा कि आगे उम्मीद है कि तेल और गैस के दाम में वृद्धि, युक्तिसंगत खर्च और कुछ वैधानिक राहत मिलने से कंपनी को अपने कार्यों की स्थिति को बनाए रखने में मदद मिलेगी।
पीएसयू कंपनी ने कहा कि कोरोना महामारी से गंभीर रूप से प्रभावित होने के कारण कंपनी करों व शुल्कों में राहत प्राप्त करने की कोशिश कर रही है।
कंपनी ने कहा, प्रबंधन चुनौतियों से पूरी तरह वाकिफ है और मौजूदा करों व शुल्कों को युक्तिसंगत बनाने के लिए सरकार की ओर से मदद के लिए कोशिश कर रही है।
आपूर्ति श्रंखला प्रभावित होने के संबंध में ओएनजीसी ने कहा कि कुछ बाधाएं रही है, खासतौर से विदेशी मोर्चे पर लेकिन इससे दैनिक परिचालन पर अब तक कोई बड़ा असर नहीं पड़ा है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत में नई उंचाई को छूआ सोना, वैश्विक बाजार में 1 महीने के उंचे स्तर पर
दैनिक भास्कर हिंदी: सेंसेक्स 35000 के पार, 100 अंकों से ज्यादा उछला निफ्टी
दैनिक भास्कर हिंदी: Fuel Price: कोरोना संकट में जारी है पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी, जानें आज की कीमत
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोनाकाल में गांवों के विकास पर जोर, उद्योग को भी ग्रामीण मांग का सहारा