Opening bell: सेंसेक्स में 485 अंक की गिरावट, निफ्टी भी 14,756 पर खुला

Opening bell: Sensex plunges by 485 points, Nifty also opens at 14,756
Opening bell: सेंसेक्स में 485 अंक की गिरावट, निफ्टी भी 14,756 पर खुला
Opening bell: सेंसेक्स में 485 अंक की गिरावट, निफ्टी भी 14,756 पर खुला
हाईलाइट
  • निफ्टी 138 अंक गिरकर 14
  • 756 के स्तर पर खुला
  • सेंसेक्स 485 अंक गिरकर 49
  • 280.77 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (30 अप्रैल, शुक्रवार) गिरावट देखने को मिली है। 4 दिनों से लगातार बढ़त के बाद आज बाजार लाल निशान पर खुला। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 485 अंकों यानी 0.97% गिरावट के साथ 49,280.77 के स्तर पर खुला। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 138 अंक यानी 0.93% गिरकर 14,756 के स्तर पर खुला। 

क्या है आज पेट्रोल-डीजल की कीमत, फटाफट जानें अपने शहर के दाम

आज NSE पर बाजार खुलते ही सबसे अधिक विप्रो का शेयर उछला। इसके अलावा बजाज- ऑटो, ONGC, डाक्टर रेड्डीज और Infosys के शेयर में 1-1% से ज्यादा की बढ़ोतरी देख गई। वहीं HDFC बैंक, HDFC, टाइटन, ICICI बैंक और SBI के शेयर गिरावट देखने को मिली। 

भारतीय अर्थव्यवस्था में इस वर्ष होगी 11 प्रतिशत वृद्धि

आपको बता दें कि, बीते सत्र (29 अप्रैल, गुरुवार) में बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 32.10 अंक की बढ़त के साथ 49,765.94 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 30.35 अंक मजबूत होकर 14,894.90 अंक पर बंद हुआ था। 

Created On :   30 April 2021 4:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story