बजट से पहले बाजार में बहार, सेंसेक्स 650 अंक, निफ्टी151 अंक उछला

Opening bell: Sensex rises 650 points, Nifty rises 151 points
बजट से पहले बाजार में बहार, सेंसेक्स 650 अंक, निफ्टी151 अंक उछला
ओपनिंग बेल बजट से पहले बाजार में बहार, सेंसेक्स 650 अंक, निफ्टी151 अंक उछला
हाईलाइट
  • निफ्टी 151 अंक की तेजी के साथ 17
  • 491 पर खुला
  • सेंसेक्स 542 अंकों की बढ़त के साथ 58
  • 557 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बजट पेश होने से पहले देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (01 फरवरी, मंगलवार) गुलजार नजर आया। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 542 अंकों की बढ़त के साथ 58,557 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी 151 अंक की तेजी के साथ 17,491 के स्तर पर खुला। 

फरवरी के पहले दिन मिली राहत, नहीं बढ़े पेट्रोल- डीजल के दाम

बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (31 जनवरी, सोमवार) बाजार तेजी के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 663 अंकों की तेजी के साथ 57,862 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 199 की तेजी के साथ 17301.50 के स्तर पर खुला था।

शाम को भी बाजार में तेजी देखने को मिली थी। बंद होते समय सेंसेक्स 813 अंकों की बढ़त के साथ 58,014 के स्तर पर था। जबकि निफ्टी 238 अंकों की तेजी के साथ 17,339 के स्तर पर बंद हुआ था।
 

Created On :   1 Feb 2022 9:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story