- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- Opening bell: share market on slight gains, Sensex still crosses 52 thousand
दैनिक भास्कर हिंदी: Opening bell: मामूली बढ़त पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स अब भी 52 हजार के पार

हाईलाइट
- सेंसेक्स 5.01 अंक की तेजी के साथ 52237.44 पर खुला
- निफ्टी 0.90 अंक की तेजी के साथ 15691.30 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (04 जून, गुरुवार) मामूली बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 5.01 अंकों यानी कि 0.01 फीसदी की तेजी के साथ 52237.44 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.90 अंक यानी कि 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 15691.30 के स्तर पर खुला।
Fuel Price: पेट्रोल के बाद डीजल भी 100 रुपए प्रति लीटर के करीब
आज शुरुआती कारोबार के दौरान NTPC, TCS, ONGC, HCL टेक, L&T, पावर ग्रिड, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान पर खुले।
वहीं ITC, SBI, डॉक्टर रेड्डी, ICICI बैंक, HDFC बैंक, मारुति, रिलायंस, बजाज ऑटो, टाइटन, एक्सिस बैंक, और नेस्ले इंडिया के शेयर लाल निशान पर खुले।
सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 127.66 अंक यानी कि 0.24 फीसदी ऊपर 52360.09 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 52.30 अंक यानी कि 0.33 फीसदी ऊपर 15742.70 पर था। आज कुल 1242 शेयरों में तेजी आई, 335 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 69 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
बता दें कि बीते सत्र (03 जून, गुरुवार) में शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुला था। सेंसेक्स 268.36 अंकों यानी कि 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 52117.84 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 82.20 अंक यानी कि 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 15658.40 के स्तर पर खुला था।
40 साल में देश की इकोनॉमी का सबसे खराब दौर, वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी 7.3% घटी
जबकि बंद होते समय भी जबरदस्त तेजी देखी गई थी। इस दौरान सेंसेक्स जहां 382.95 अंक यानी कि 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 52,232.43 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 114.15 अंक यानी 0.73 फीसदी ऊपर 15,690.35 के स्तर पर बंद हुआ था।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।