Opening bell: बढ़त पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 50,600 के पार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (08 मार्च, सोमवार) मामूली बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 300 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी में भी जोरदार बढ़त रही। इससे पहले शुक्रवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था।
आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 248.70 अंकों की बढ़त के साथ 50,654.02 पर खुला और 50,754.63.उछला जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 50,575.16 रहा।
लगातार नौवें दिन पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से मिली राहत, जानें आज क्या हैं दाम
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 64.35 अंकों की तेजी के साथ 15,002.45 पर खुला और 15,047.25 तक चढ़ा जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर बना रहा।
आज शुरुआती कारोबार के दौरान ओएनजीसी, मारुति, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक और एम एंड एम के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावर ग्रिड के शेयर लाल निशान पर खुले।
डॉलर की मजबूती से सोने-चांदी में सुस्ती जारी
सेंसेक्स सुबह 9.21 बजे बीते सत्र से 271.33 अंकों यानी 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 50,676.65 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 85.30 अंकों यानी 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 15,023.40 पर बना हुआ था।
Created On :   8 March 2021 10:19 AM IST