Opening bell: शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 48,000 के पार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (04 जनवरी, सोमवार) को बढ़त के साथ खुला। प्रमुख संवेदी सूचकांकों ने फिर नई बुलंदियों को छुआ। सेंसेक्स पहली बार 48,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार चला गया और निफ्टी ने भी 14,100 के उपर नई उंचाई को छुआ।
सेंसेक्स सुबह 9.39 बजे पिछले सत्र से 237.61 अंकों यानी 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 48,106.59 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 81.25 अंकों यानी 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 14,099.75 पर बना हुआ था।
आज राजधानी में एक लीटर पेट्रोल के लिए चुकाना होंगे इतने रुपए
आज शुरुआती कारोबार के दौरान रिलायंस के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले। इनमें मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, एम एंड एम, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, टीसीएस, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, आदि शामिल हैं।
बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें फार्मा, आईटी, एफएमसीजी, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज, रियल्टी, पीएसयू बैंक, बैंक, प्राइवेट बैंक, मीडिया और ऑटो शामिल हैं।
आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 240.19 अंकों की बढ़त के साथ 48,109.17 पर खुला और 48,168.22 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 48,047.54 रहा।
भारत और ब्रिट्रेन के बीच 8 जनवरी से फ्लाइट सेवाएं दोबारा शुरू होंगी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 85.85 अंकों की बढ़त के साथ 14,099.75 पर खुला और 14,114.15 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 14,080.15 रहा। जानकार बताते हैं कि देश में कोरोना के वैक्सीन विकसित होने और उसके इस्तेमाल को मंजूरी मिलने से बाजार को सकारात्मक संकेत मिला है।
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने रविवार को भारत बायोटेक के कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोविशील्ड को देश में आपातकालीन इस्तेमाल की औपचारिक मंजूरी दे दी। वहीं, विदेशी बाजारों से भी अच्छे संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ है।
Created On :   4 Jan 2021 10:30 AM IST