पाकिस्तानी रुपया डॉलर के सामने हुआ चारों खाने चित्त

Pakistani rupee was in front of the dollar.
पाकिस्तानी रुपया डॉलर के सामने हुआ चारों खाने चित्त
गिरावट जारी पाकिस्तानी रुपया डॉलर के सामने हुआ चारों खाने चित्त
हाईलाइट
  • पाकिस्तानी रुपया डॉलर के सामने हुआ चारों खाने चित्त

डिजिटल डेस्क, कराची। गत एक सप्ताह से डॉलर की तुलना में पाकिस्तानी मुद्रा की गिरावट लगातार जारी है और गुरुवार को यह 200 रुपये प्रति डॉलर के स्तर से भी नीचे चली गई। समा टीवी के मुताबिक, अंतरबैंकिंग मुद्रा कारोबार में सुबह 11 बजे अमेरिकी डॉलर की तुलना में पाकिस्तानी मुद्रा 1.81 रुपये या 0.91 प्रतिशत फिसलकर 200.20 पाकिस्तानी रुपये प्रति डॉलर पर आ गई।

बुधवार को यह 198.39 रुपये प्रति डॉलर तथा मंगलवार को 195.74 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई थी। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सत्ता छीनने के बाद से शहबाज शरीफ की सरकार जब से बनी है, तब से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में डॉलर 18.09 पाकिस्तानी रुपये महंगा हुआ है।

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, देश में जारी आर्थिक और राजनीतिक संकट के कारण पाकिस्तानी मुद्रा पर दबाव बना हुआ है।बाजार की नजरें कतर में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और पाकिस्तान के बीच बातचीत पर भी टिकी हैं। दोनों के बीच पहले चरण की बातचीत बुधवार को समाप्त हुई है।

पाकिस्तान ने आईएमएफ ने कहा कि वह बेलआउट पैकेज के लिये सख्त निर्णय लेने का तैयार है। पाकिस्तान ने आश्वासन दिया है कि वह ईंधन पर मिलने वाली सब्सिडी को खत्म कर देगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   19 May 2022 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story