मप्र में सरकारी कर्मचारियों को वेतन का भुगतान दीपावली से पहले
भोपाल, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों, पेंशनर्स और अन्य मजदूरों को अक्टूबर माह का वेतन दीपावली से देने का निर्णय लिया है। इस संदर्भ में वित्त विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। भुगतान 24 और 25 अक्टूबर को कर दिया जाएगा।
राज्य के वित्त विभाग के उप सचिव अजय चौबे ने मंगलवार को जारी आदेश में कहा, राज्य सरकार ने कोशालय संहिता के तहत प्रदत्त अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए निर्णय लिया है कि, अक्टूबर माह का वेतन, पेंशन एवं मजदूरी का भुगतान 24 एवं 25 अक्टूबर को कर दिया जाए।
वित्त विभाग ने इस संदर्भ में सभी विभागों, संभागायुक्तों, विभाग प्रमुखों और जिलाधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं। इस निर्णय से लगभग 10 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे। आमतौर पर अधिकांश कर्मचारियों को वेतन का भुगतान दूसरे माह की पहली अथवा दूसरी तारीख तक ही हो पाता है।
Created On :   22 Oct 2019 8:31 PM IST