Fuel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार तीसरे दिन राहत, जानें दाम

Fuel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार तीसरे दिन राहत, जानें दाम
हाईलाइट
  • आगामी दिनों में महंगा हो सकता है ईंधन
  • डीजल की कीमत भी आज स्थिर है
  • पेट्रोल की कीमत में नहीं हुआ बदलाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतों में इन दिनों सुस्ती छाई हुई है। इसका सीधा असर घरेलू बाजार में देखने को मिल रहा है। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL BPCL) ने आज (शुक्रवार, 25 सितंबर) लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol and Diesel) के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। 

बता दें कि आखिरी बार मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में 7 से 8 पैसे व डीजल के दामों में 13 से 15 पैसे की कटौती की गई थी। वहीं बीते माह अगस्त में पेट्रोल की कीमत में लगातार वृद्धि देखने को मिली। जबकि बात करें जुलाई माह की तो इस महीने में डीजल का भाव बेतहाशा बढ़ाया गया था। फिलहाल आज देशभर में पेट्रोल और डीजल पुरानी कीमतों पर ही उपलब्ध होगा।

मध्यप्रदेश की मंडियों में हड़ताल, धरने पर उत्तर प्रदेश के कारोबारी

पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81.06 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 87.74 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 82.59 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 84.14  रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।

डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 71.28 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 77.73 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 74.80 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 76.72 रुपए चुकाना होंगे।

किसानों को फसलों के दाम के तत्काल भुगतान की गारंटी: कृषि मंत्री

ऐसे तय होती है कीमत
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करती हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है। 

Created On :   25 Sep 2020 3:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story