त्योहारी सीजन में महंगाई की मार, थम नहीं रहे सब्जियों के दाम

Prices of vegetables are not stopping in the festive season
त्योहारी सीजन में महंगाई की मार, थम नहीं रहे सब्जियों के दाम
त्योहारी सीजन में महंगाई की मार, थम नहीं रहे सब्जियों के दाम
हाईलाइट
  • त्योहारी सीजन में महंगाई की मार
  • थम नहीं रहे सब्जियों के दाम

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। त्योहारी सीजन में सब्जियों की महंगाई ने आम उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ा दी है। आलू, टमाटर और प्याज समेत सभी हरी शाक-सब्जियों के दाम आसमान पर हैं और फिलहाल राहत मिलने की गुंजाइश नहीं दिख रही है।

सब्जी कारोबारी बताते हैं कि मानसून के आखिरी दौर में जगह-जगह हुई भारी बारिश में फसल खराब होने की वहज से आवक कमजोर है।

देश की राजधानी दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी में आलू का थोक भाव बीते एक सप्ताह से 16 रुपये से 51 रुपये प्रति किलो है। प्याज का थोक भाव थोड़ा नरम हुआ है लेकिन खुदरा भाव में कोई बदलाव नहीं है। प्याज का थोक भाव 12.50 रुपये से 35 रुपये किलो है जबकि खुदरा भाव 45 रुपये 60 रुपये प्रति किलो चल रहा है। टमाटर के दाम में बीते दिनों थोड़ी कमी आई थी, लेकिन अब फिर दाम में तेजी आ गई है। टमाटर का थोक भाव छह रुपये से 42 रुपये प्रति किलो जबकि खुदरा भाव 60 रुपये से 70 रुपये प्रति किलो है।

ग्रेटर नोएडा के सब्जी विक्रेता बलवीर ने कहा कि थोक मंडियों में सब्जियों की आवक कम है और भाव ज्यादा इसलिए उन्हें भी उंचे भाव पर सब्जियां बेचनी पड़ रही हैं।

चैंबर्स ऑफ आजादपुर फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट एम.आर. कृपलानी का भी यही कहना है कि मांग के मुकाबले आपूर्ति कम होने से भाव तेज है।

कारोबारी बताते हैं कि आगे नवरात्र का त्योहार शुरू हो रहा है जिस दौरान उत्तर भारत में ज्यादातर लोग नॉन-वेज नहीं खाते हैं, इसलिए शाक-सब्जियों की मांग बढ़ जाती है और आवक में भी जल्द सुधार की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। लिहाजा, सब्जियों की महंगाई से फिलहाल राहत मिलने की गुंजाइश नहीं है।

दिल्ली-एनसीआर में 12 अक्टूबर को सब्जियों के खुदरा दाम (रुपये प्रति किलो)

आलू- 45-55

प्याज- 45-60

टमाटर- 60-70

फूलगोभी- 120-150

बंदगोभी- 70-80

लौकी/घीया - 60

तोरई - 60

भिंडी - 60

खीरा- 50-60

कद्दू-50

बैंगन-60

शिमला मिर्च-120-150

पालक -60

करेला -80

परवल -80

कच्चा पपीता -50

कच्चा केला -50

टिंडा -100

कुंदरु -60

मटर- 200

पीएमजे-एसकेपी

Created On :   12 Oct 2020 6:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story