शानदार लुक के साथ लॉन्च होगी Qute, कितनी होगी कीमत?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक कार खरीदने का सपना हर किसी का होता है। लेकिन एक आम आदमी इतनी कमाई नहीं कर पाता है कि वो अपने घर के साथ-साथ कार का खर्चा भी उठा सके। इस कारण उसका कार खरीदने का सपना सपना ही रह जाता है। इस सपने को पूरा करने के लिए कुछ साल पहले टाटा ने नैनो को लॉन्च किया था लेकिन पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिलने की वजह से इसे बंद कर दिया गया। लेकिन अब आपका ये सपना पूरा करेगा बजाज ऑटो। क्योंकि बजाज कम कीमत और शानदार लुक के साथ एक छोटी और लेटेस्ट कार लॉन्च करने जा रहा है, जिसे हर कोई आसानी से खरीद सकता है। बजाज की इस कार का नाम है Qute। इस कार को पहले ही इंडोनेशिया में लॉन्च किया जा चुका है और अब जल्द ही इसके भारत में भी लॉन्च होने की खबर है।
साल के अंत तक हो सकती है लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बजाज की ये छोटी और बजट कार इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है। Qute कार को इंडोनेशियन मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और भारत में हमेशा से ही बजट कारों का बेसब्री से इंतजार किया जाता है। इसलिए कंपनी ने अब इस कार को इंडियन मार्केट में उतारने का मन बना लिया है और माना जा रहा है कि 2017 के अंत तक इसे लॉन्च कर दिया जाएगा।
क्या हो सकते हैं फीचर्स?
Bajaj Qute में 216CC का 4 वॉल्व इंजन लगा हुआ है। इस कार में 5 गियर दिए हुए हैं। इस कार की मैक्सिमम स्पीड की बात करें तो ये 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक रफ्तार पकड़ सकती है। बताया जा रहा है कि ये कार 32 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है। इस कार में 4 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। इसके अलावा इस कार को 6 कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा।
क्या हो सकती है कीमत?
सोशल मीडिया में इस कार की कीमत 60 हजार रुपए बताई जा रही है, लेकिन ये सिर्फ एक अफवाह है क्योंकि इतनी कम कीमत में कार नहीं आ सकती। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार की कीमत इंडियन मार्केट में 1 लाख 20 हजार हो सकती है।
Created On :   2 Aug 2017 12:13 PM IST