राहुल बजाज छोड़ेंगे फाइनेंस बॉस का पद, अब संभालेंगे बेटे संजीव

Rahul Bajaj will leave the post of finance boss, now son Sanjeev will take over
राहुल बजाज छोड़ेंगे फाइनेंस बॉस का पद, अब संभालेंगे बेटे संजीव
राहुल बजाज छोड़ेंगे फाइनेंस बॉस का पद, अब संभालेंगे बेटे संजीव
हाईलाइट
  • राहुल बजाज छोड़ेंगे फाइनेंस बॉस का पद
  • अब संभालेंगे बेटे संजीव

मुंबई, 21 जुलाई (आईएएनएस)। राहुल बजाज ने बजाज फाइनेंस के गैर-अधिशासी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने का फैसला लिया है। उनका पद 1 अगस्त से उनके बेटे संजीव बजाज संभालेंगे।

कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने मंगलवार को वर्तमान उपाध्यक्ष संजीव बजाज की अगले अध्यक्ष के तौर पर नियुक्ति का अनुमोदन कर दिया।

कंपनी ने बताया कि गैर-अधिशासी अध्यक्ष राहुल बजाज वर्ष 1987 में शुरू होने के समय से ही कंपनी और समूह का संचालन कर रहे हैं। उन्होंने बेटे संजीव को उत्तराधिकार सौंपने के मकसद से 31 जुलाई, 2020 को पद छोड़ने का फैसला लिया है।

हालांकि वह नॉन-एक्जीक्यूटिव नॉन-इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में काम करते रहेंगे।

संजीव 1 अगस्त से बजाज फाइनेंस के प्रमुख के तौर पर काम शुरू करेंगे। वह बजाज अलायंज बोर्ड के अध्यक्ष और बजाज होल्डिंग्स एंड इनवेस्टमेंट के प्रबंध निदेशक भी हैं।

बजाज फाइनेंस ने मंगलवार को कंपनी के समेकित शुद्ध लाभ में 19.48 फीसदी की गिरावट आने की जानकारी दी।

Created On :   21 July 2020 1:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story