रेलमंत्री वैष्णव ने देश की पहली एल्युमिनियम रैक वाली माल गाड़ी को दिखाई हरी झंडी

Railway Minister Vaishnav flagged off the countrys first aluminum rake goods train
रेलमंत्री वैष्णव ने देश की पहली एल्युमिनियम रैक वाली माल गाड़ी को दिखाई हरी झंडी
रेल रैक रेलमंत्री वैष्णव ने देश की पहली एल्युमिनियम रैक वाली माल गाड़ी को दिखाई हरी झंडी
हाईलाइट
  • रेलमंत्री वैष्णव ने देश की पहली एल्युमिनियम रैक वाली माल गाड़ी को दिखाई हरी झंडी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में पहली बार मालगाड़ी के डिब्बे एल्युमिनियम के बनाए गए हैं, जिसे रविवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है। आरडीएसओ, बीएससीओ और हिंडाल्को की मदद से ये रैक तैयार करवाए हैं। ये रैक मेक इन इंडिया के तहत बनाए गए हैं। एल्युमिनियन रैक की खासियत ये है कि ये सामान्य स्टील रैक से 3.25 टन हल्के हैं और 180 टन अतिरिक्त भार ढो सकते हैं। एल्युमिनियन रैक ईंधन की भी बचत करेगा और इससे कार्बन उत्सर्जन भी कम होगा।

एल्युमिनियम रैक की रीसेल वैल्यू 80 प्रतिशत है। एल्युमिनियम रैक सामान्य स्टील रैक से 35 प्रतिशत महंगे हैं, क्योंकि इसका पूरा सुपर स्ट्रक्चर एल्युमिनियम का है।

एल्युमिनियम रैक की उम्र भी सामान्य रैक से 10 साल ज्यादा है, जिसका मेंटेनेंस कॉस्ट भी कम है, क्योंकि इसमें जंग और घर्षण के प्रति अधिक प्रतिरोधी क्षमता है। बता दें कि यह डिब्बे विशेष रूप से माल ढुलाई के लिए डीजाइन किए गए हैं। इसमें स्वचालित स्लाइडिंग प्लग दरवाजे लगे होते हैं और आसान संचालन के लिए लॉकिंग व्यवस्था के साथ ही एक रोलर क्लोर सिस्टम से लैस होते हैं।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   16 Oct 2022 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story