ये 3 भारतीय दुनिया के ग्रेटेस्ट लिविंग बिजनेस लेजेंड में हुए शामिल

नई दिल्ली। कारोबार के क्षेत्र में अपना लोहा मनवा चुके भारत के तीन बिजनेस आइकन्स रतन टाटा, लक्ष्मी मित्तल और विनोद खोसला को फ़ोर्ब्स की ओर से जारी किए गए 100 महानतम लिविंग बिजनेस लेजेंड की सूचि में शामिल किया गया है। इन तीनों को बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने अपने सौ साल पूरे होने के मौके पर बनी बिजनेस इनसाइक्लोपीडिया में जगह दी है।
रतन टाटा
टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा के देखरेख में 2011-2012 के दौरान टाटा कंपनी ने 100 बिलियन डॉलर का आंकड़ा छुआ था। रतन टाटा को भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार- पद्म विभूषण से भी नवाजा जा चुका है। फोब्स के मुताबिक उनकी नेट वर्थ करीब 6427 करोड़ (1 बिलियन डॉलर) है।
लक्ष्मी मित्तल
स्टील किंग के नाम से जाने जाने वाले लक्ष्मी निवास मित्तल मुकेश अंबानी के बाद दूसरे सबसे ज्यादा अमीर भारतीय हैं। उनकी देखरेख में ही कंपनी मुश्किल दौर से बाहर निकलकर आई है। साल 2015 के दौरान कंपनी को 7.9 बिलियन डॉलर का घाटा भी सहन करना पड़ा था। फोब्स के मुताबिक उनकी नेट वर्थ करीब 1।10 लाख करोड़ रुपए (17.3 बिलियन डॉलर)
विनोद खोसला
भारतीय अमेरिकी पूंजीपति विनोद खोसला सन माइक्रोसिस्टम के को-फाउंडर रह चुकें हैं। इस कंपनी को साल 2010 में ओरकल ने अधिग्रहण कर लिया था। उनके वेंचर ने एकेडेमिया डॉट एडु (Academia.edu), बॉयोकन्सोर्टिया (BioConsortia) और चेकर्स समेत तमाम कंपनियों में निवेश किया है। फोब्स के मुताबिक उनकी नेट वर्थ करीब 12 हजार करोड़ रुपए (1.82 बिलियन)
डोनाल्ड ट्रंप को भी मिली जगह
इस सूची में अमेरिका के 45 वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी जगह दी गई है। व्यापारिक कुशलता के लिए फोर्ब्स ने उन्हें सेल्समैन और व्यापारिक रिंग मास्टर का खिताब दिया है। इसके अलावा फेसबुक के मॉर्क जुकरबर्ग, अमेजन के जेफ बेजोस, बर्कशायर हैथवे के वारेन बफेट, माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स, मोहम्मद युनूस, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप और मसायोशी सोन (जापान के बिजनेसमैन) शामिल हैं।
Created On :   20 Sept 2017 6:23 PM IST