आरबीआई ने एलआईसी को कोटक महिंद्रा बैंक में हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी दी

RBI allows LIC to increase stake in Kotak Mahindra Bank
आरबीआई ने एलआईसी को कोटक महिंद्रा बैंक में हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी दी
जीवन बीमा निगम आरबीआई ने एलआईसी को कोटक महिंद्रा बैंक में हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी दी
हाईलाइट
  • केंद्रीय बैंक की मंजूरी एक साल के लिए वैध होगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को कोटक महिंद्रा बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से मंजूरी मिल गई है। निजी ऋणदाता बैंक में एलआईसी की हिस्सेदारी को मौजूदा 4.96 प्रतिशत से बढ़ाकर 9.99 प्रतिशत करने की मंजूरी मिली है।

5 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी वाले किसी भी निजी बैंक का अधिग्रहण करने के लिए केंद्रीय बैंक से पूवार्नुमति आवश्यक है। ऋणदाता बैंक ने सोमवार को एक्सचेंजों को सूचित किया, कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड को एलआईसी से एक सूचना मिली है, जिसमें कहा गया है कि आरबीआई ने बैंक की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी के 9.99 प्रतिशत तक बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए एलआईसी को अपनी मंजूरी दे दी है।

केंद्रीय बैंक की मंजूरी एक साल के लिए वैध होगी। सोमवार को कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर पिछले बंद से 2.39 प्रतिशत बढ़कर 2,011 रुपये पर बंद हुए।

आईएएनएस

Created On :   29 Nov 2021 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story