सरकारी बैंकों के बंद होने की खबरों पर RBI ने दिया ये बड़ा बयान

RBI statement on the news of closure of public sector banks
सरकारी बैंकों के बंद होने की खबरों पर RBI ने दिया ये बड़ा बयान
सरकारी बैंकों के बंद होने की खबरों पर RBI ने दिया ये बड़ा बयान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बैंक ऑफ इंडिया समेत कई बैंकों के बंद होने को लेकर चल रही अफवाहों पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने स्पष्टीकरण दिया है। RBI ने शुक्रवार को बयान जारी कर सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को महज अफवाह बताया। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से कुछ बैंकों को प्रॉम्प्ट करेक्टिव ऐक्शन की लिस्ट में डाले जाने के बाद सोशल मीडिया पर खबरें चल रहीं थी कि बैंक ऑफ इंडिया समेत 9 सरकारी बैंक बंद हो सकती हैं।

इस पर RBI ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि प्रॉम्प्ट करेक्टिव ऐक्शन की लिस्ट से बैंकों के सामान्य कामकाज पर कोई असर नहीं आएगा। स्पष्टीकरण में बताया गया है कि RBI को सोशल मीडिया पर कुछ सरकारी बैंकों के बंद किए जाने की जानकारी मिली है लेकिन हम स्पष्ट कर दें कि ये सारी खबरें गलत हैं। RBI ने कहा है कि प्रॉम्प्ट करेक्टिव ऐक्शन को लेकर गलत जानकारियां सोशल मीडिया के द्वारा लोगों तक पहुंचाई जा रहीं हैं।

प्रॉम्प्ट करेक्टिव ऐक्शन के बारे में बताते हुए RBI ने कहा कि इससे आम लोगों के लिए बैंकों का सामान्य कामकाज नहीं रुकेगा और ये कदम सुपरवाइजरी फ्रेमवर्क के तहत  बैंकों की फाइनैंशल हेल्थ सुधारने के लिए उठाए जाते हैं। बता दें कि पिछले दिनों RBI ने बैंक ऑफ इंडिया में बैड लोन के संकट के चलते नए लोन जारी करने पर रोक लगा दी है।

वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने ट्वीट कर कहा कि किसी भी बैंक को बंद करने का सवाल ही नहीं उठता। सरकार लगातार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है और हाल में ही 2.11 लाख करोड़ रुपए की पूंजी डालने की योजना भी चल रही है। इसलिए अफवाहों पर विश्वास न करें।

सोशल मीडिया पर इन बैंकों के बंद होने की हैं अफवाहें 
बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, देना बैंक, युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के बंद होने की अफवाहें चल रही थीं। 

Created On :   22 Dec 2017 7:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story