दक्षिण कोरिया में बेरोजगारों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि
सियोल, 14 जून (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया के बेरोजगारों की संख्या मई में रिकॉर्ड उंचाई पर पहुंच गई क्योंकि कोविड-19 महामारी ने नौकरी के बाजार को खासा प्रभावित किया है। रविवार को सामने आए आंकड़ों से जानकारी मिली है।
स्टेटिस्टिक्स कोरिया के अनुसार, बेरोजगारों की संख्या जो तीन महीने से कम समय के लिए नौकरी ढूंढना चाहते थे, उनकी संख्या मई में 7,35,000 हो गई है। यह संख्या पिछले साल से 1,07,000 ज्यादा है।
योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, एजेंसी ने जून 1999 में डेटा संकलित करने के बाद मई के महीने के लिए इसे सबसे बड़ा आंकड़ा बताया है।
मई की शुरूआत में जब देश में सोशल डिस्टेंसिंग बढ़ी तो कुछ आर्थिक रूप से असक्रिय लोगों ने नौकरी खोजनी शुरू की। इससे बेरोजगारों की संख्या में वृद्धि हुई।
बता दें कि यहां 6 सप्ताह के बाद सरकार ने प्रतिबंधों में ढील दे दी है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, मई में दक्षिण कोरिया की बेरोजगारी दर 4.5 प्रतिशत थी, जो 10 वर्षों में उच्चतम स्तर पर है।
मई में काम करने वाले लोगों की संख्या में 3,92,000 की कमी आई है जो लगातार तीसरी मासिक गिरावट थी।
Created On :   14 Jun 2020 1:30 PM IST