फुटकर कारोबारी नहीं रख सकेंगे 2 टन से ज्यादा प्याज
By - Bhaskar Hindi |9 Dec 2019 6:00 PM IST
फुटकर कारोबारी नहीं रख सकेंगे 2 टन से ज्यादा प्याज
मुंबई, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। प्याज की जमाखोरी पर लगाम कसने के मकसद से केंद्र सरकार ने सोमवार को फिर खुदरा कारोबारियों के प्याज की स्टॉक लिमिट पांच टन से घटा कर दो टन कर दी। कोई भी खुदरा कारोबारी अब एक समय में अपने पास दो टन से प्याज प्याज नहीं रख पाएंगे। केंद्रीय उपभोक्ता मामले मंत्रालय द्वारा सोमवार को लिया गया यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
एक आधारिक बयान में कहा गया कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से आग्रह किया गया है कि प्याज की जमाखोरी रोकने के लिए वे इस फैसले को सख्ती से लागू करें।
गौरतलब है कि पिछले ही सप्ताह केंद्र सरकार ने खुदरा व थोक कारोबारियों के लिए प्याज की स्टॉक लिमिट में 50 फीसदी की कटौती करते हुए क्रमश: पांच टन और 25 टन कर दिया था।
-- आईएएनएस
Created On :   9 Dec 2019 11:30 PM IST
Tags
Next Story