डॉलर के मुकाबले रुपया 61 पैसे फिसला

Rupee slipped 61 paise against dollar
डॉलर के मुकाबले रुपया 61 पैसे फिसला
डॉलर के मुकाबले रुपया 61 पैसे फिसला
हाईलाइट
  • डॉलर के मुकाबले रुपया 61 पैसे फिसला

नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 61 पैसे फिसलकर 74.25 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। कोरोनावायरस का प्रकोप दुनियाभर में गहराने के कारण वैश्विक बाजार पर मंदी की आशंकाओं से देसी करेंसी में कमजोरी आई है।

रुपया बीते सत्र में मजबूती के साथ 73.64 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, लेकिन वैश्विक बाजार से मिले संकेतों और कोरोनावायरस को लेकर घरेलू बाजार में घबराहट के कारण रुपये में फिर कमजोरी आई है।

एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता की माने तो देसी करेंसी पर फिलहाल दबाव बना हुआ है और इसमें फिर रिकॉर्ड निचला स्तर देखने को मिल सकता है। बता दें कि 11 अक्टूबर 2018 को रुपया डॉलर के मुकाबले 74.47 रुपये प्रति डॉलर तक फिसला था जोकि हाजिर में देसी करेंसी का रिकॉर्ड निचला स्तर है।

Created On :   12 March 2020 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story