- दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन लागू, 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक रहेगा जारी
- कोरोनाः दिल्ली के अस्पतालों में हालत खराब, ICU के सिर्फ 42 बेड उपलब्ध
- दिल्ली: 22 अप्रैल से AIIMS में ओपीडी बंद रहेगी
- IPL 2021: CSK ने RR को दी करारी शिकस्त, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची
- रिपोर्ट: राष्ट्रीय स्तर पर एक महीने के ‘लॉकडाउन’ से जीडीपी में हो सकता है दो प्रतिशत नुकसान
मप्र में सांची दूध 5 रुपये प्रति लीटर तक महंगा

भोपाल, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। भोपाल दुग्ध सहकारी संघ ने सांची दूध की नई दरें रविवार से लागू कर दी हैं। नई दरों के अनुसार, दूध के दाम पांच रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गए हैं।
भोपाल दुग्ध सहकारी संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को सांची दूध की नई दरों को लागू करने का फैसला हुआ था, इन्हें रविवार से लागू कर दिया गया। नई दरों के तय होने से सभी किस्म के दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ गए हैं, वहीं सांची चाय स्पेशल 35 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 40 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
दुग्ध संघ की ओर से जारी की गई दर सूची के अनुसार, सांची एफएमसी, सांची स्टैंडर्ड, सांची ताजा, सांची चाह, सांची गाय दूध, सांची लाइट के 500 मिली लीटर के पैकेट में एक रुपये और एक लीटर पर दो रुपये का इजाफा गिया गया। वहीं सांची एफसीएम का 200 मिली लीटर का पैकेट 10 रुपये से बढ़कर 11 रुपये का हो गया है। इसके अलावा सांची स्मार्ट के 200 मिलीलीटर के पैकेट की दर आठ रुपये प्रति पैकेट पहले की तरह ही रहेगी।