ब्याज दरों में आरबीआई की चौथी कटौती पर एसबीआई ने कर्ज की दरें घटाईं

SBI reduces loan rates on RBIs fourth cut in interest rates
ब्याज दरों में आरबीआई की चौथी कटौती पर एसबीआई ने कर्ज की दरें घटाईं
ब्याज दरों में आरबीआई की चौथी कटौती पर एसबीआई ने कर्ज की दरें घटाईं
मुंबई, 7 अगस्त (आईएएनएस)। देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बुधवार को बेंचमार्क कर्ज दरों में 15 बीपीएस (आधार अंकों) की कटौती की है। इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख ब्याज दरों मे उम्मीद से ज्यादा 35 बीपीएस की कटौती की थी।

एसबीआई की फंड आधारित ब्याज दरें (एमसीएलआर) की एक साल की मार्जिनल लागत 10 अगस्त से 8.40 फीसदी से घटकर 8.25 फीसदी हो जाएगी।

एसबीआई ने कहा, आरबीआई द्वारा चालू वित्तवर्ष (2020) में रेपो दर में की गई 85 बीपीएस का पूरा लाभ एसबीआई अपने कैश क्रेडिट और 1,00,000 की सीमा से अधिक वाले ओवरड्राफ्ट उपभोक्ताओं को देने जा रही है।

आरबीआई ने बुधवार को ब्याज दरों में कटौती की। यह इस साल लगातार चौथी कटौती है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि सरकारी बैंक अपने ग्राहकों को प्रमुख ब्याज दरों में कटौती का पूरा लाभ नहीं दे रहे हैं।

आरबीआई के गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा कि रेपो रेट में 35 बीपीएस की कटौती के बाद बैंकों के कर्ज उठाव में सुधार हुआ है।

--आईएएनएस

Created On :   7 Aug 2019 4:00 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story