सेंसेक्स 330 अंक गिरा

Sensex dropped 330 points
सेंसेक्स 330 अंक गिरा
सेंसेक्स 330 अंक गिरा

मुंबई, 8 नवंबर (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स में 330 अंकों और निफ्टी में 103.90 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।

बंबई स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार सुबह 40630.56 पर खुला और 330 अंकों यानी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 40323.61 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40749.33 के ऊपरी और 40263.94 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी 11987.15 पर खुला और 103.90 अंकों यानी 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 11908.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 12034.15 के ऊपरी और 11888.75 के निचले स्तर का छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 117.08 अंकों यानी 0.79 फीसदी की गिरावट के साथ 14731.11 पर और स्मालकैप सूचकांक 71.28 अंकों यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 13474.75 पर बंद हुआ।

बीएसई में तेजी दर्ज करने वाले शेयरों में रेमंड (19.99 फीसदी), एनसीसी (5.22), बांबे डाइंग (6.56), अवंती (5.77) और केईआई (5.43 फीसदी) शामिल रहे। गिरावट वाले शेयरों में भारतफोर्ज (8.88 फीसदी), पीजीएचएल (6.50), डीसीएमश्रीराम (5.47), मग्मा (5.38) और हिंदपेट्रो (5.22 फीसदी) शामिल रहे।

Created On :   8 Nov 2019 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story