सेंसेक्स 1069 अंक लुढ़का, निफ्टी 314 टूटकर बंद हुआ (लीड-1)

Sensex drops 1069 points, Nifty 314 breaks down (lead-1)
सेंसेक्स 1069 अंक लुढ़का, निफ्टी 314 टूटकर बंद हुआ (लीड-1)
सेंसेक्स 1069 अंक लुढ़का, निफ्टी 314 टूटकर बंद हुआ (लीड-1)

मुंबई, 18 मई (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स पिछले सत्र से 1068.75 अंक यानी 3.44 फीसदी लुढ़ककर 30028.98 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 313.60 अंकों यानी 3.43 फीसदी टूटकर 8823.25 पर ठहरा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स हालांकि पिछले सत्र से 150.53 अंकों की बढ़त के साथ 31,248.26 पर खुला, लेकिन बिकवाली के दबाव में 29968.45 तक फिसला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 21.45 अंकों की बढ़त के साथ 9158.20 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 8806.75 तक लुढ़का।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 445.15 अंकों यानी 3.87 फीसदी की गिरावट के साथ 11,055.17 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 312.55 अंकों यानी 2.92 फीसदी की गिरावट के साथ 10,376.31 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 28 शेयरों में गिरावट रही, जबकि दो शेयर तेजी के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में इंडसइंड बैंक (10.02 फीसदी), अल्ट्राटेक सीमेंट (7.59 फीसदी), एक्सिस बैंक (7.55 फीसदी), एचडीएफसी (7.55 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (7.44 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में टीसीएस (2.72 फीसदी) और इन्फोसिस (1.73 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 17 सेक्टरों के सूचकांकों में तेजी रही, जबकि दो में गिरावट दर्ज की गई। ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में बैंक इंडेक्स (6.69 फीसदी), फाइनेंस (6.39 फीसदी), ऑटो (5.51 फीसदी), रियल्टी (7.22 फीसदी) और कैपिटल गुड्स (4.80 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसइ्र्र के जिन दो सेक्टरों के सूचकांक तेजी के साथ बंद हुए, उनमें आईटी (1.36 फीसदी) और टेक (0.53 फीसदी) शामिल रहे।

-- आईएएनएस

Created On :   18 May 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story