सेंसेक्स 298 अंक लुढ़का, निफ्टी 79 अंक (लीड-1)
मुंबई, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में एक दिन की तेजी के बाद गुरुवार को फिर बिकवाली का दबाव बढ़ने से कमजोर करोबारी रुझान देखने को मिला, जिससे सेंसेक्स करीब 298 अंक लुढ़ककर 37880 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 79 अंक फिसलकर 11,235 पर ठहरा।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सूचकांक सेंसेक्स सुबह 47.72 अंकों की गिरावट के साथ 38,130.23 पर खुला और सत्र के आखिर में 297.55 अंकों यानी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 37,888.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 38,130.23 जबकि निचला स्तर 37,802.93 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 32.8 अंकों की कमजोरी के साथ 11,280.50 पर खुला और 78.75 अंकों यानी 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 11,234.55 पर बंद हुआ। इससे पहले निफ्टी दिनभर के कारोबार के दौरान 11,293.35 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 11,208.55 रहा।
बीएसई का मिडकैप सूचकांक 121.24 अंकों यानी 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 13,748.11 पर बंद हुआ जबकि बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 73.17 अंकों यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 12,723.30 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों के सूचकांकों में से 13 में गिरावट रही और पांच में तेजी दर्ज की गई जबकि एक सेक्टर का सूचकांक सपाट बंद हुआ। सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में बैंक इंडेक्स (2.61 फीसदी), रियल्टी (2.16 फीसदी), वित्त (2.03 फीसदी), धातु (1.54 फीसदी) और ऑटो (1.21 फीसदी) शामिल रहे। वहीं, तेजी वाले सेक्टरों में टेलीकॉम (3.76 फीसदी), ऊर्जा (1.69 फीसदी), टेक (0.24 फीसदी), तेल व गैस (0.08 फीसदी) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.02 फीसदी) शामिल रहे।
Created On :   10 Oct 2019 6:00 PM IST