बिकवाली के दबाव में 362 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी 1 फीसदी गिरा (राउंडअप)

Sensex drops 362 points under selling pressure, Nifty dropped 1 percent (roundup)
बिकवाली के दबाव में 362 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी 1 फीसदी गिरा (राउंडअप)
बिकवाली के दबाव में 362 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी 1 फीसदी गिरा (राउंडअप)

मुंबई, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिकवाली के भारी दबाव में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार में गिरावट जारी रही। भारी उतार-चढ़ाव के बाद कारोबारी सत्र के आखिर में सेंसेक्स 362 अंक लुढ़क कर बंद हुआ जबकि निफ्टी में एक फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

टेलीकॉम और रियल्टी सेक्टरों में भारी गिरावट दर्ज की गई। ऑटो सेक्टर की बिक्री कमजोर रहने और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में अस्थिरता के कारण निवेशकों का रुझान कमजोर हुआ जिससे मुनाफावसूली हावी रही।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 361.92 अंकों यानी 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 38,305.41 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 114.55 अंकों यानी एक फीसदी की गिरावट के साथ 11,359.90 पर बंद हुआ।

इससे पहले सत्र के आरंभ सुबह नौ बजे सेंसेक्स 146 अंकों से ज्यादा की मजबूती के साथ 38,813.48 पर खुला और 38,923.78 तक उछला, लेकिन जल्द ही बिकवाली बढ़ने से सूचकांक फिसलकर 37,929.89 पर आ गया। पिछले सत्र में सेंसेक्स 38,667.33 पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सात शेयरों में बढ़त रही, जबकि 23 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में यस बैंक (22.80 फीसदी), इंडसइंड बैंक (6.30 फीसदी), एसबीआईएन (5.50 फीसदी), भारतीएयरटेल (4.45 फीसदी) और ओएनजीसी (2.77 फीसदी) शामिल रहे।

वहीं, तेजी वाले पांच शेयरों में एचडीएफसी बैंक (1.72 फीसदी), एमएंडएम (1.71 फीसदी), मारुति (0.99 फीसदी), एचडीएफसी (0.99 फीसदी) और हिंदुस्तानलीवर (0.33 फीसदी) शामिल रहे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी मजबूती के साथ 11,515.40 पर खुला और 11,554.20 तक उछला, लेकिन बिकवाली के दबाव में फिसलकर 11,247.90 पर आ गया। पिछले सत्र में निफ्टी 11,474.45 पर बंद हुआ था।

बीएसई मिड-कैप सूचकांक 217.71 अंकों यानी 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ 13,886.42 पर बंद हुआ और स्मॉल-कैप सूचकांक 211.79 अंकों यानी 1.61 फीसदी की गिरावट के साथ 12,958.97 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों के सूचकांकों में से 17 में गिरावट दर्ज की गई जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर का सूचकांक सपाट बंद हुआ और तेल व गैस का सूचकांक महज 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। सबसे ज्यादा गिरावट वाले सेक्टकरों में टेलीकॉम (4.53 फीसदी), रियल्टी (3.88 फीसदी), टेक (2.20 फीसदी), बेसिक मेटेरियल्स (1.84 फीसदी) और मेटल (1.76 फीसदी) शामिल रहा।

बीएसई पर कुल 2,865 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 733 शेयरों में तेजी रही जबकि 1,967 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के आखिर में 165 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

Created On :   1 Oct 2019 9:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story