शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक गिरकर बंद, इंफोसिस का शेयर 16% टूटा

Sensex ends 300 pts lower, Nifty below 11,600
शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक गिरकर बंद, इंफोसिस का शेयर 16% टूटा
शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक गिरकर बंद, इंफोसिस का शेयर 16% टूटा

डिजिटल, डेस्क, मुंबई। भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट देखी गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 334.54 अंकों की गिरावट के साथ 38,963.84 पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी में 71.95 अंकों की गिरावट देखी गई। यह 11,589.90 पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा गिरावट इंफोसिस के शेयर में रही, जो करीब 16 परसेंट गिरकर बंद हुआ।

सेंसेक्स सुबह 64.98 अंकों की गिरावट के साथ 39,233.40 पर खुला और 334.54 अंकों या 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 38,963.84 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,426.47 के ऊपरी स्तर और 38,924.85 के निचले स्तर को छुआ। जबकि, निफ्टी 4.70 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 11,657.15 पर खुला और 71.95 अंकों या 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 11,589.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी 11,714.35 के ऊपरी और 11,573.65 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में भी गिरावट रही और स्मालकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 12.89 अंकों की गिरावट के साथ 14,407.36 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 63.54 अंकों की तेजी के साथ 13,190.37 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी रही। आईसीआईसीआई बैंक (3.06 फीसदी), सनफार्मा (1.10 फीसदी), बजाज-ऑटो (1.04 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.02 फीसदी) व एचडीएफसी (0.98 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- इंफोसिस (16.21 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.51 फीसदी), भारती एयरटेल (3.24 फीसदी), एसीएल टेक (2.87 फीसदी) व बजाज फाइनेंस (2.56 फीसदी)।

बीएसई के 19 में से 11 सेक्टरों में तेजी रही। हेल्थकेयर (1.56 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.52 फीसदी), बैंकिंग (1.05 फीसदी), वित्त (0.85 फीसदी) व तेल एवं गैस (0.77 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में - सूचना प्रौद्योगिकी (7.01 फीसदी), प्रौद्योगिकी (6.35 फीसदी), दूरसंचार (2.00 फीसदी), धातु (0.60 फीसदी)व ऑटो (0.41 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1260 शेयरों में तेजी और 1293 में गिरावट रही, जबकि 206 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Created On :   22 Oct 2019 12:59 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story