सेंसेक्स 327 अंक चढ़कर 40509 पर बंद हुआ, 80 अंक उछला निफ्टी

Sensex gained 327 points to close at 40509, Nifty jumped 80 points (lead-2)
सेंसेक्स 327 अंक चढ़कर 40509 पर बंद हुआ, 80 अंक उछला निफ्टी
सेंसेक्स 327 अंक चढ़कर 40509 पर बंद हुआ, 80 अंक उछला निफ्टी
हाईलाइट
  • सेंसेक्स 327 अंक चढ़कर 40509 पर बंद हुआ
  • 80 अंक उछला निफ्टी (लीड-2)

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार सातवें सत्र में तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स पिछले सत्र से 326.82 अंकों यानी 0.81 की बढ़त के साथ 40,509.49 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 79.60 अंकों यानी 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 11,914.20 पर ठहरा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 43.58 अंकों की तेजी के साथ 40,226.25 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 40,585.36 तक उछला, जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 40,066.54 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र के मुकाबले 17.45 अंकों की तेजी के साथ 11,852.05 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 11,938.60 तक चढ़ा, जबकि निफ्टी का निचला स्तर 11,805.20 रहा। हालांकि बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र 61.81 अंकों यानी 0.42 फीसदी की गिरावट के 14,765.55 पर बंद हुआ और स्मॉलकैप सूचकांक भी 44.17 अंकों यानी 0.29 फीसदी की गिरावट 14,966.21 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 15 शेयरों में तेजी रही जबकि 15 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक (3.64 फीसदी), एक्सिस बैंक (3.64 फीसदी), एसबीआईएन (3.52 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (3.51 फीसदी) और एलएंडटी (3.10 फीसदी) शामिल रहे। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में सन फार्मा (2.08 फीसदी), एशियन पेंट (1.92 फीसदी), नेस्ले इंडिया (1.57 फीसदी), अल्ट्राटेक सीमेंट (1.07 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनीलीवर (1.02 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 10 सेक्टरों में बढ़त रही, जबकि नौ सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई के सबसे ज्यादा बढ़त वाले पांच सेक्टरों के सूचकांकों में बैंक इंडेक्स (2.64 फीसदी), वित्त (1.82 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.28 फीसदी), तेल व गैस (0.70 फीसदी) और आईटी (0.65 फीसदी) शामिल रहे। बीएसई के सबसे ज्यादा कमजोरी वाले पांच सेक्टरों में रियल्टी (1.58 फीसदी), हेल्थकेयर (1.01 फीसदी), एफएमसीजी (0.69 फीसदी), कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी गुड्स एंड सर्विसेस (0.57 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.53 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 3,144 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,376 शेयरों में बढ़त रही जबकि 1,584 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सत्र के आखिर में 184 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के नतीजे आने के बाद शेयर बाजार में सकारात्मक रुझान देखने को मिला। आरबीआई ने प्रमुख ब्याज दर रेपो रेट को चार फीसदी पर स्थिर रखा। वहीं रिवर्स रेपो रेट भी 3.35 फीसदी पर बरकरार रखा गया है।

Created On :   9 Oct 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story