Share Market: चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स 549 अंक फिसला, निफ्टी 162 अंकों की गिरावट के साथ 14434 के स्‍तर पर बंद

Share Market: चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स 549 अंक फिसला, निफ्टी 162 अंकों की गिरावट के साथ 14434 के स्‍तर पर बंद

मुंबई। सप्ताह के अंतिम दिन घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्‍स 549 अंकों की गिरावट के साथ 49,034.67 के स्‍तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी में 162 अंकों की गिरावट रही और यह 14434 के स्‍तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्‍स 750 अंक तक कमजोर होकर 48796 के स्‍तर तक आ गया था। निफ्टी भी 14400 के करीब आ गया। हालांकि बाद में थोड़ी बहुत रिकवरी बाजार में देखने को मिली। 

आज के कारोबार में बीएसई मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स एक से फीसदी फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए। निफ्टी पर प्रमुख 12 में से 12 इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए। आईटी इंडेक्‍स में सबसे ज्‍यादा 2.5 फीसदी के करीब गिरावट रही। रियल्‍टी और पीएसयू बैंक इंडेक्‍स भी 2 फीसदी कमजोर हुए। फाइनेंशियल और मेटल इंडेक्‍स 1 फीसदी टूटा। फार्मा इंडेक्‍स में 1.5 फीसदी की गिरावट रही है। आटो और एफएमसीजी इंडेक्‍स भी कमजोर हुए।

चौतरफा बिकवाली के चलते ज्यादातर शेयर लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी 50 इंडेक्स पर आठ शेयर हरे, जबकि 42 शेयरों ने लाल निशान के साथ कारोबार का अंत किया। सेंसेक्स पर सिर्फ चार शेयरों में तेजी दर्ज की और 26 शेयरों ने निराश किया। बीएसई पर 1,088 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए 1,939 शेयरों में नरमी देखने को मिली। आईटी शेयरों में सबसे ज्‍यादा गिरावट रही है। बैंक और फाइनेंशियल समेत सभी इंडेक्‍स कमजोर हुए हैं। एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा में 4 फीसदी कमजोरी देखी गई है। हालांकि एयरटेल और आईटीसी में तेजी रही।

आज की गिरावट के बाद बाजार के जानकारों का कहना है कि निफ्टी ने 14,350 के स्तर पर सपोर्ट लिया है। ऐसे में कारोबारियों को सावधान रहने की जरूरत है। 14,350 का स्तर टूटने पर इंडेक्स 14,000 के स्तर के नीचे जा सकता है। ऊपर की दिशा में 14,700 का स्तर बड़ी बाधा है। इसके पार होने से पहले बाजार में तेजी का माहौल बनना मुश्किल है।

 

निफ्टी 50 टॉप 5 लूजर्स

कंपनी का नाम कमजोरी (फीसदी में) अंतिम भाव
टेक महिंद्रा 3.97 1,010.80 रुपये
एचसीएल टेक्नोलॉजीज 3.67 990 रुपये
गेल (इंडिया) 3.61 138.80 रुपये
विप्रो 3.57 438.15 रुपये
ओएनजीसी 3.28 101.60 रुपये


निफ्टी 50 टॉप पांच गेनर्स

कंपनी का नाम तेजी (फीसदी में) अंतिम भाव
टाटा मोटर्स 6.65 261.40 रुपये
भारती एयरटेल 3.91 603.25 रुपये
यूपीएल 2.74 523.35 रुपये
आईटीसी 1.84 218.10 रुपये
ग्रासिम 1.43 1,034.80 रुपये

Created On :   15 Jan 2021 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story