सेंसेक्स, निफ्टी में हरे निशान के साथ कारोबार

Sensex, Nifty trade with green mark
सेंसेक्स, निफ्टी में हरे निशान के साथ कारोबार
सेंसेक्स, निफ्टी में हरे निशान के साथ कारोबार

मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)। कमजोर विदेशी संकेतों और कुछ घरेलू कारकों के चलते घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत गुरुवार को हालांकि कमजोरी के साथ हुई लेकिन बाद में लिवाली लौटने से प्रमुख शेयर संवेदी सूचकांकों में बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में हरे निशान के साथ कारोबार चल रहा था।

सेंसेक्स सुबह 10.13 बजे पिछले सत्र से 56.80 अंकों यानी 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 33564.72 पर बना हुआ था। निफ्टी भी पिछले सत्र से 22.15 अंकों यानी 0.22 फीसदी की बढ़त क साथ 9903.30 बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 136.40 अंकों की कमजोरी के साथ 33371.52 पर खुला लेकिन बाद में 33,585.99 तक उछला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 17.90 अंक फिसलकर 9863.25 पर खुला और 9845.05 तक गिरा लेकिन बाद में रिकवरी आने पर 9910.20 तक चढ़ा।

उधरए विदेशी बाजारों से भी कोई उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिला। वहीं निवेशकों की नजर बहरहाल टेलीकॉम कंपनियों से संबंधित एजीआर मामले में सर्वोच्च न्यायालय में होने वाली सुनवाई पर टिकी है।

बाजार के जानकार बताते हैं कि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर पैदा हुए तनाव को लेकर भी निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं।

Created On :   18 Jun 2020 6:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story