जोरदार लिवाली से 1 फीसदी चढ़े सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)
मुंबई, 5 जून (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में एक दिन की गिरावट के बाद शुक्रवार को फिर जोरदार लिवाली आई। खासतौर से धातु और बैंकिंग सेक्टरों में जबदरस्त लिवाली रही। जिससे सेंसेक्स और निफ्टी में तकरीबन एक फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।
हालांकि सत्र के आरंभ में उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन आखिर में सेंसेक्स 306.54 अंकों यानी 0.90 फीसदी की तेजी के साथ 34287.24 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 113.05 अंकों यानी 1.13 फीसदी की तेजी के साथ 10142.15 पर रूका।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग के मुकाबले 217.85 अंकों की बढ़त के साथ 34198.55 पर खुला और 34405.43 तक उछला जबकि कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 33958.02 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 118.40 अंक चढ़कर 10093.80 पर खुला और 10177.80 तक चढ़ा जबकि निचला स्तर 10040.75 रहा।
बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 220.87 अंकों यानी 1.79 फीसदी की तेजी के साथ 12554.16 पर बंद हुआ जबकि स्मॉल कैप सूचकांक पिछले सत्र से 290.38 अंकों यानी 2.51 फीसदी की तेजी के साथ 11855.17 पर ठहरा।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयरों में तेजी जबकि नौ में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में एसबीआईएन (7.90 फीसदी), टाटास्टील (6.00 फीसदी), बजाज फाइनेंस (3.44 फीसदी), एचडीएफसी (3.14 फीसदी) और एनटीपीसी (3.00 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में टीसीएस (2.19 फीसदी), हिंदुस्तानलीवर (1.56 फीसदी), बजाज ऑटो (1.48 फीसदी), इन्फोसिस (0.57 फीसदी) और नेस्ले (0.57 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 17 में तेजी रही जबकि दो में गिरावट दर्ज की गईफ। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में धातु (3.86 फीसदी), टेलीकॉम (3.55 फीसदी), आधारभूत सामग्री (3.02 फीसदी), औद्योगिक (2.87 फीसदी) और बैंक इंडेक्स (2.73 फीसदी) शामिल रहे। गिरावट वाले सेक्टरों में आईटी (0.75 फीसदी) और एफएमसीजी (0.32 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई पर 2952 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 2177 शेयरों में तेजी रही और 620 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए जबकि 155 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
Created On :   5 Jun 2020 8:01 PM IST