सेंसेक्स 35000 के ऊपर खुला, निफ्टी 10378 तक चढ़ा

Sensex opens above 35000, Nifty climbs to 10378
सेंसेक्स 35000 के ऊपर खुला, निफ्टी 10378 तक चढ़ा
सेंसेक्स 35000 के ऊपर खुला, निफ्टी 10378 तक चढ़ा

मुंबई, 23 जून (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत मंगलवार को मजबूत कारोबारी रुझान के साथ हुआ और सेंसेक्स में 35000 के ऊपर खुलने के बाद आरंभिक कारोबार के दौरान 200 अंकों से ज्यादा उछला। निफ्टी की शुरुआत भी तेजी के साथ 10300 के ऊपर हुई और बढ़त बनी हुई थी।

विदेशी शेयर बाजारों से भी मिले सकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार को मजबूती मिली।

सुबह 9.24 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 183.13 अंकों यानी 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 35,094.45 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी पिछले सत्र की क्लोजिंग से 51.25 अंक यानी 0.50 फीसदी की चढ़कर 10362.45 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज; बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 104.41 अंकों की बढ़त के साथ 35,015.73 पर खुला और 35,116.22 तक उछला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज; एनएसई, के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 36.75 अंकों की तेजी के साथ 10347.95 पर खुला और 10377.55 तक चढ़ा।

Created On :   23 Jun 2020 5:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story