रिकॉर्ड उंचाई के करीब पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी 11900 के ऊपर
मुंबई, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह लगातार तेजी का दौर बना हुआ है और प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स अपनी रिकॉर्ड उंचाई के करीब पहुंच गया है और निफ्टी में भी जोरदार उछाल आया है। सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 200 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी भी 11,900 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा था।
सुबह 9.38 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 219.41 अंकों यानी 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 40,271.28 पर कारोबार कर रहा था और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी 62.50 अंकों यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 11,906.69 पर बना हुआ था।
इससे पहले सेंसेक्स 40,211.99 पर खुला और 40,297.52 तक उछला। गौरतबल है कि इसी साल चार जून को सेंसेक्स ने 40,312.07 को छुआ था जो कि सेंसेक्स का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। पिछले सत्र में सेंसेक्स 40,051.87 पर बंद हुआ था।
निफ्टी सुबह नौ बजे तेजी के साथ 11,890.45 पर खुला और 11,914.90 तक उछला। पिछले सत्र में निफ्टी 11,844.10 पर बंद हुआ था।
Created On :   31 Oct 2019 10:30 AM IST