सेंसेक्स 200 अंक उछला, निफ्टी भी 60 अंकों से ज्यादा चढ़ा

Sensex rises 200 points, Nifty rises by more than 60 points
सेंसेक्स 200 अंक उछला, निफ्टी भी 60 अंकों से ज्यादा चढ़ा
सेंसेक्स 200 अंक उछला, निफ्टी भी 60 अंकों से ज्यादा चढ़ा

मुंबई, 19 जून (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी का सिलसिला जारी रहा और आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा उछला। निफ्टी में भी 60 अंकों से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई।

सुबह 9.34 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 90.96 अंकों यानी 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 34,299.01 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी पिछले सत्र से 43.55 अंकों यानी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 10,135.20 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 127.33 अंकों की बढ़त के साथ 34335.38 पर खुला और 34,440.26 तक उछला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 27.35 अंकों की तेजी के साथ 10,119 पर खुला और 10162.20 तक उछला।

पिछले सत्र में आई जोरदार लिवाली के बाद शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ था, वहीं विदेशी बाजारों से भी सकारात्मक संकेत मिलने से तेजी का सपोर्ट मिला। हालांकि, बाजार के जानकार बताते हैं कि देश में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर निवेशकों के मन में आशंका बनी हुई है।

Created On :   19 Jun 2020 5:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story