- अमेरिका से आई खुफिया रिपोर्ट: चीन-पाक से जारी रहेगा विवाद, मोदी के नेतृत्व में मजबूत हुआ भारत
- IPL 2021: सूर्यकुमार के बाद चमके चाहर-पांड्या, मुंबई ने रोमांचक मुकाबले में केकेआर को हराया
- महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 60,212 कोरोना पॉजिटिव मिले, 281 लोगों की जान गई
- मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8998 नए मामले, 40 की मौत हुई
- किसान आंदोलन : राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी, एक माह से परेशान कर रहा है युवक
सेंसेक्स 34200 के ऊपर, निफ्टी 70 अंक उछला

हाईलाइट
- सेंसेक्स 34200 के ऊपर, निफ्टी 70 अंक उछला
मुंबई, 10 जून (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को फिर तेजी लौटी। मजबूत शुरूआत के साथ बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 34000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर खुला और निफ्टी में भी बढ़त दर्ज की गई। आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 250 अंकों की तेजी के साथ 34200 के उपर चला गया और निफ्टी भी 70 अंकों से ज्यादा उछला।
सेंसक्स सुबह 9.34 बजे पिछले सत्र से 247.83 अंकों यानी 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 34,204.52 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 68.70 अंकों यानी 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 10,115.35 पर बना हुआ था।
हालांकि विदेशी बाजारों से कोई खास उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलाए लेकिन बीते सत्र में मुनाफावसूली के कारण आई गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार में दौबारा तेजी का रुझान बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग के मुकाबले 72.45 अंकों की बढ़त के साथ 34029.14 पर खुला और 34209.03 तक उछला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 25.95 अंकों की तेजी के साथ 10072.60 पर खुला और 10119.85 तक चढ़ा।