सेंसेक्स 646 अंक उछला, निफ्टी 11,300 के ऊपर बंद
डिजिटल डेस्क, मुंबुई। भारतीय शेयर बाजार में लगातार छह सत्रों में गिरावट के बाद बुधवार को तेजी का रुझान देखने को मिला। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले करीब 646 अंकों की जोरदार तेजी के साथ 38,100 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बंद हुआ और निफ्टी भी करीब 187 अंकों के उछाल के साथ 11,300 के ऊपर के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के आरंभ में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 645.97 अंकों यानी 1.72 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 38,177.95 पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स सत्र के आरंभ में 970.7 अंकों की बढ़त के साथ 37,628.05 पर खुला और 38,209.84 तक उछला। हालांकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 37,415.83 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 186.90 अंकों यानी 1.68 फीसदी की तेजी के साथ 11,313.30 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी सुबह में 26.55 अंकों की बढ़त के साथ 11,152.95 पर खुला और 11,321.60 तक उछला। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,090.15 तक गिरा।
बीएसई मिडकैप सूचकांक 188.73 अंकों यानी 1.38 फीसदी की तेजी के साथ 13,869.35 पर बंद हुआ और स्मॉलकैप सूचकांक 83.45 अंकों यानी 0.66 फीसदी के उछाल के साथ 12,796.47 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 16 सेक्टरों के सूचकांकों में तेजी दर्ज की गई, जबकि तीन सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।
सबसे ज्यादा तेजी वाले सूचकांकों में टेलीकॉम (4.92 फीसदी), बैंक इंडेक्स (3.67 फीसदी), वित्त (2.84 फीसदी), धातु (2.12 फीसदी) और रियल्टी (1.99 फीसदी) शामिल रहे। वहीं, आईटी (0.92 फीसदी), तेल एवं गैस (0.84 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु के सूचकांक (0.35 फीसदी) गिरावट के साथ बंद हुए।
Created On :   9 Oct 2019 7:30 PM IST