लाल निशान के साथ सेंसेक्स, निफ्टी में कारोबार
मुंबई, 17 जून (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को कमजोर शुरुआत के बाद सत्र के आरंभिक कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में लाल निशान के साथ कारोबार चल रहा था।
सेंसेक्स सुबह 10.34 बजे पिछले सत्र से 47.61 अंकों यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 33557.61 पर बना हुआ था जबकि निफ्टी 12.70 यानी 0.13 फीसदी की कमजोरी के साथ 9901.30 पर कारोबार कर रहा था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स इससे पहले पिछले सत्र से 166.91 अंकों की गिरावट के साथ 33438.31 पर खुला और 33,332.96 तक फिसला, हालांकि इस दौरान सेंसेक्स का उपरी स्तर 33,753.86 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 37.30 अंकों की गिरावट के साथ 9876.70 पर खुला और 9833.80 तक गिरा जबकि इस दौरान निफ्टी का उपरी स्तर 9956.35 रहा।
बाजार के जानकार बताते हैं कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामले और भारत-चीन सीमा पर हुई झड़प में भारतीय सैनिकों के शहीद होने का भी असर घरेलू शेयर बाजार पर रहा।
Created On :   17 Jun 2020 12:00 PM IST