- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- Share Market celebrating BJPs victory , Sensex crosses 400
दैनिक भास्कर हिंदी: शेयर बाजार ने मनाया बीजेपी की जीत का जश्न, सेंसेक्स 450 अंक उछला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रुझानों में जैसे-जैसे बीजोपी को बढ़त मिलती दिख रही है, वैसे-वैसे शेयर मार्केट भी खुश हुआ और नतीजे बीजेपी के फेवर में आते ही शेयर बाजार जश्न मनाने लगा।। कार्नाटक में बीजेपी को बहुमत मिलते ही सेंसेक्स 450 से ज्यादा अकों की उछाल के साथ 36000 का आंकड़ा पार कर चुका है, तो निफ्टी 120 अंक चढ़कर 10930 के आसपास कराबार कर रहा हैं।
इससे पहले रुझाने के आगे-पीछे होने की स्थिति में शेयर बाजार ने भी मिलेजुले रुख के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। 30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स 19 पॉइंट गिरकर 35,537 पर खुला तो 50 शेयरों का एनएसई निफ्टी में 6 अंक की मजबूती से 10,812 पॉइंट्स पर ट्रेडिंग शुरू हुई थी।
सेंसेक्स-निफ्टी डे हाई पर
चुनाव नतीजों के रुझानों में बीजेपी को मिल रही बढ़त के चलते सेंसेक्स और निफ्टी दिन के उच्चतम स्तर पर हैं। सेंसेक्स ने 36000 का स्तर और निफ्टी ने 10930 का स्तर छुआ है।
मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.56 फीसदी जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स 0.72 फीसदी बढ़ा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.94 फीसदी बढ़ा है।
बैंक निफ्टी में बढ़त
बैंक, मेटल, ऑटो और फार्मा शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 478 अंक बढ़कर 26,940 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी ऑटो में 0.40 फीसदी, मेटल में 1.51 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.59 फीसदी बढ़त दर्ज की गई है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन अमेरिकी बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड करीब 3 फीसदी पर पहुंच गई है। सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 68.2 अंक यानि 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 24,899.4 के स्तर पर, नैस्डैक 8.4 अंक यानि 0.1 फीसदी चढ़कर 7,411.3 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.1 फीसदी बढ़कर 2,730.1 के स्तर पर बंद हुआ है। एशियाई बाजारों में सुस्ती का माहौल नजर आ रहा है। जापान का बाजार निक्केई 8.5 अंक की मामूली बढ़त के साथ 22,874 के स्तर पर, हैंग सेंग 144 अंक यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 31,400 के नीचे, एसजीएक्स निफ्टी 10.5 अंक यानि 0.1 फीसदी गिरकर 10,798.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर का असर बाजार पर, 60 अंक टूटा सेंसेक्स
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत से लेकर अमेरिका तक शेयर बाजार खस्ताहाल
दैनिक भास्कर हिंदी: बजट के बाद शेयर मार्केट में आई सबसे बड़ी गिरावट, 1200 अंक नीचे खुला बाजार
दैनिक भास्कर हिंदी: शेयर बाजार को रास नहीं आया बजट, सेंसेक्स 840 अंक गिरा