Closing Bell: सेंसेक्स 364 अंक बढ़कर, निफ्टी 11,466 पर बंद

Closing Bell: सेंसेक्स 364 अंक बढ़कर, निफ्टी 11,466 पर बंद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में भारी खरीदारी के बीच सकारात्मक रुख के साथ सोमवार (24 अगस्त) को शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। सेंसेक्स 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ 364.36 अंक ऊपर 38788.08 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.83 फीसदी ऊपर 94.85 अंकों की बढ़त के साथ 11466.45 के स्तर पर बंद हुआ। 

सोमवार को रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 52 पैसे के उछाल के साथ 74.32 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। इसके अलावा प्रमुख वैश्विक मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने से भी रुपए की तेजी को समर्थन प्राप्त हुआ। 

सेंसेक्स में 183 अंकों की तेजी, सभी सेक्टर्स की बढ़त के साथ हुई शुरुआत

आज जी लिमिटेड, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फिन्सर्व, मारुति और एसबीआई के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं पावर ग्रिड, एम एंड एम, अडाणी पोर्ट्स, हिंडाल्को, ग्रासिम, टेक महिंद्रा, सिप्ला, टाइटन, नेस्ले इंडिया और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

वहीं सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज फार्मा, रियल्टी और आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें मेटल, मीडिया, बैंक, पीएसयू बैंक, फाइनेंस सर्विस, प्राइवेट बैंक, ऑटो और एफएमसीजी शामिल हैं।

पेट्रोल की कीमत में फिर हुई बढ़ोतरी, डीजल के दाम हैं स्थिर

बता दें कि आज शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला था। सुबह सेंसेक्स 183 अंकों की तेजी के साथ 38,618.02 और निफ्टी भी 60 अंकों से ज्यादा की बढ़त बनाकर 11,400 के ऊपर कारोबार किया। सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 187 अंकों यानी 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 38,621.78 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र ये 61.75 अंकों यानी 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 11,433.35 पर बना हुआ था।

Created On :   24 Aug 2020 10:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story