Share market: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स, निफ्टी में तेजी
By - Bhaskar Hindi |25 Aug 2020 10:27 AM IST
Share market: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स, निफ्टी में तेजी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मंगलावर को सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 133.07 अंक ऊपर 38,932.15 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 48.55 अंकों की बढ़त के साथ 11,515.00 के स्तर पर खुला। निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 शेयर हरे निशान, 7 शेयर लाल निशान और एक शेयर बिना बदलाव के कारोबार कर रहे थे।
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex 364.36 अंक यानी 0.95 फीसद की तेजी के साथ 38,799.08 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, NSE का निफ्टी भी 94.85 अंक की बढ़त के साथ 11,466.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
Created On :   25 Aug 2020 9:56 AM IST
Next Story