होली के हरे रंग में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 104.89 और निफ्टी में 19.30 अंकों की उछाल

Share Market: Sensex, BSE, NSE, Nifty, Indian Stock market, Bombay stock exchange, Share Bazar
होली के हरे रंग में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 104.89 और निफ्टी में 19.30 अंकों की उछाल
होली के हरे रंग में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 104.89 और निफ्टी में 19.30 अंकों की उछाल

डिजिटल डेस्क मुंबई। होली के एक दिन पहले शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बुधवार को मजबूती आई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.36 बजे 104.89 अंकों की मजबूती के साथ 38,468.36 पर और निफ्टी 19.30 अंकों की बढ़त के साथ 11,551.70 पर कारोबार करते देखे गए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 70.39 अंकों की तेजी के साथ 38,433.86 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.95 अंकों की बढ़त के साथ 11,553.35 पर खुला है।

पिछले दो दिनों से शेयर बाजार में लगातार तेजी देखी जा रही है। मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार इस कारोबारी सप्ताह में लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 268 अंकों की तेजी के साथ 36,363 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 70 अंकों की तेजी के साथ 11,532 के नए स्तर पर बंद हुआ था।

बीते हफ्ते शुक्रवार को भी शेयर बाजार तेजी के साथ ही बंद हुआ था। सेंसेक्स 269.43 अंक चढ़कर 38,024.32 और निफ्टी 83.60 अंकों की बढ़त के साथ 11,426.85 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स ने सोमवार से लेकर शुक्रवार तक करीब 1300 से अधिक अंकों की छलांग लगाई। सेंसेक्स की इस रैली के पीछे रुपए के मजबूत होने, एफआईआई के निवेश बढ़ाने, स्थिर सरकार की उम्मीद बढ़ने, बैंकिंग सेक्टर में रिकवरी आदि को माना जा रहा है।

Created On :   20 March 2019 12:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story