Share Market: सेंसेक्स ने लगाई 330 अंकों की छलांग, निफ्टी 11,500 पार

Share Market: Sensex rallies over 300 points, Nifty above 11,500 mark in early trade
Share Market: सेंसेक्स ने लगाई 330 अंकों की छलांग, निफ्टी 11,500 पार
Share Market: सेंसेक्स ने लगाई 330 अंकों की छलांग, निफ्टी 11,500 पार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार की सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को मजबूती के साथ शुरुआत हुई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 330.02 अंकों की छलांग लगाकर 38,354.34 पर और निफ्टी 97.05 अंकों की तेज बढ़त के साथ 11,523.90 पर कारोबार करते देखे गए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 107.92 अंकों की मजबूती के साथ 36,744.02 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 47 अंकों की बढ़त के साथ 11,473.85 पर खुला। लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद से ही शेयर बाजार में तेजी नजर आ रही है। छह महीने में पहली बार सेंसेक्स 38,000 के स्तर को पार कर गया है।

बीते हफ्ते शुक्रवार को शेयर बाजार तेजी के साथ ही बंद हुआ था। सेंसेक्स 269.43 अंक चढ़कर 38,024.32 और निफ्टी 83.60 अंकों की बढ़त के साथ 11,426.85 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स ने सोमवार से लेकर शुक्रवार तक करीब 1300 से अधिक अंकों की छलांग लगाई। सेंसेक्स की इस रैली के पीछे रुपए के मजबूत होने, एफआईआई के निवेश बढ़ाने, स्थिर सरकार की उम्मीद बढ़ने, बैंकिंग सेक्टर में रिकवरी आदि को माना जा रहा है।

Created On :   18 March 2019 7:35 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story