गणतंत्र दिवस के मौके पर नहीं होगा कारोबार
- गुरुवार को बाजार में फिर से सामान्य रूप से कारोबार शुरू होगा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (26 जनवरी, बुधवार) गणतंत्र दिवस के अवसर पर बंद रहेगा। इस दौरान देश के सभी ट्रेडिंग बाजार बंद रहेंगे और इक्विटी, करेंसी और डेरिवेटिव सेगमेंट में बुधवार को कोई काम नहीं होगा। इसके बाद, गुरुवार यानी 27 जनवरी, 2022 को बाजार में फिर से सामान्य रूप से कारोबार शुरू होंगे।
बता दें कि, शेयर बाजारों में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम लगा था। इससे पहले बाजार में लगातार गिरावट का दौर देखा जा रहा था।
गणतंत्र दिवस पर मिली पेट्रोल- डीजल की कीमतों में राहत, जानें आज के लेटेस्ट रेट
बीते कारोबारी दिन (25 जनवरी 2022, मंगलवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 808 अंक की गिरावट के साथ 56,683 के स्तर पर खुला था।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी 232 अंकों की गिरावट के साथ 16,917 के स्तर पर खुला था।
जबकि शाम को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 367 अंक की बढ़त के साथ 57,858 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी बढ़त के साथ 17,200 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   26 Jan 2022 10:25 AM IST