Share market: सेंसेक्स 1,265 अंक चढ़ा, निफ्टी 9,111 के पार बंद हुआ
By - Bhaskar Hindi |9 April 2020 11:23 AM IST
Share market: सेंसेक्स 1,265 अंक चढ़ा, निफ्टी 9,111 के पार बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन आज गुरुवार को तेजी रही। सेंसेक्स 1,265.66 अंक या 4.23% बढ़कर 31159.62 पर था, जबकि निफ्टी 363.15 अंक या 4.15% की बढ़त के साथ 9,111.90 पर बंद हुआ। लगभग 1836 शेयरों में तेजी, 540 शेयरों में गिरावट आई है और 170 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
निफ्टी पर एमएंडएम, मारुति सुजुकी, सिप्ला, टाटा मोटर्स और टाइटन कंपनी में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। जबकि एचयूएल, टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज लैब, इंडसइंड बैंक और यूपीएल में गिरावट रही। वहीं सेक्टरोल इंडेक्स में बैंक, मेटल, इन्फ्रा और एनर्जी बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं ऑटो इंडेक्स में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 3 प्रतिशत की तेजी आई।
Created On :   9 April 2020 9:42 AM IST
Next Story