Share market: सेंसेक्स 1068 अंक लुढ़का, निफ्टी 8823 के नीचे बंद हुआ

Share market: सेंसेक्स 1068 अंक लुढ़का, निफ्टी 8823 के नीचे बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार को गिरावट रही। सेंसेक्स 1068.75 अंकों यानी 3.44 फीसदी टूटकर 30,028.98 के स्तर पर और निफ्टी 313.60 अंक यानी 3.43 फीसदी की गिरावट के साथ 8823.25 पर बंद हुआ। 

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी भारी बिकवाली देखने को मिला। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स करीब 3.87 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स करीब 3 फीसदी टूटकर बंद हुए है। इधर ऑयल एंड गैस शेयरों में भी बिकवाली हावी रही। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स आज 4.26 फीसदी टूटकर बंद हुआ है। निफ्टी 4 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुआ है जबकि बैंकिंग शेयरों में भारी दबाव के चलते बैंक निफ्टी 6 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुआ है। BSE पर IT को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स गिरे है।

पिछले सप्ताह गिरावट में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले पिछले कारोबारी सप्ताह के पांचवें व आखिरी दिन शुक्रवार को बाजार गिरावट में बंद हुआ था। सेंसेक्स 25.16 अंक या 0.08% की गिरावट के साथ 31097.73 पर, जबकि निफ्टी 5.90 अंक या 0.06% की गिरावट के साथ 9136.85 पर बंद हुआ था। बता दें कि, शनिवार और रविवार को शेयर मार्केट बंद रहता है। 

Created On :   18 May 2020 4:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story