- शादी में 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोग, बढ़ते कोरोना के बाद दिल्ली सरकार ने लगाई नई पाबंदियां
- म्यांमार : सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई में 80 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों की मौत
- टीकों की कमी: 60 देशों पर पड़ सकता है असर, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने की आलोचना
- कोरोना का कहर : महाराष्ट्र में लग सकता है लॉकडाउन, उद्धव बोले-और कोई विकल्प नहीं
- दिल्ली ने 7 विकेट से मैच जीता:चेन्नई के खिलाफ लगातार तीसरी जीत, कप्तान पंत ने पहले ही मैच में धोनी को टॉस और मुकाबला दोनों में हराया
Share market: सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 9,490 के पार बंद हुआ
हाईलाइट
- सेंसेक्स 595.37 अंक या 1.88% बढ़कर 32200.59 पर बंद
- निफ्टी 175.15 अंक या 1.88% की बढ़त के साथ 9490.10 पर बंद
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन आज गुरुवार को तेजी रही। सेंसेक्स 595.37 अंक या 1.88% बढ़कर 32200.59 पर और निफ्टी 175.15 अंक या 1.88% की बढ़त के साथ 9490.10 पर बंद हुआ। लगभग 1507 शेयरों में तेजी, 801 शेयरों में गिरावट आई और 150 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
निफ्टी पर ज़ी एंटरटेनमेंट, आयशर मोटर्स, एलएंडटी, हीरो मोटोकॉर्प और इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा तेजी के साथ कारोबार हुआ। जबकि विप्रो, सिप्ला, जेएसडब्ल्यू स्टील, बीपीसीएल और आईटीसी में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। वहीं सभी सेक्टोरियल इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक प्रत्येक में 1 प्रतिशत से अधिक बढ़े।
बुधवार को तेजी में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले बुधवार को बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 995.92 अंक या 3.25% बढ़कर 31605.22 पर और निफ्टी 285.90 अंक या 3.17% की बढ़त के साथ 9314.95 पर बंद हुआ था।